saina nehhwal biopic teaser

लंबे अरसे बाद परिणीति चोपड़ा एक बार फिर से बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और उनकी आने वाली फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है। जिसका नाम है साइना,आपको बता दें साइना पिक्चर की कहानी भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की जिंदगी पर आधारित बायोपिक है। जिससे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और इस पिक्चर के डायरेक्टर हैं अमोल गुप्ते। इस फिल्म में म्यूजिक दिया है अरमान मलिक ने।


फिल्म के टीचर को देखकर लग रहा है कि फिल्म वाकई दमदार होने वाली है लंबे अरसे बाद परिणीति चोपड़ा किसी बेहतरीन अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म के टीचर में दर्शाया गया है कि किस तरह से भारत में लड़कियों को खेल से दूर रखा जाता है और 18 की उम्र होते ही उनके हाथ पीले करा दिए जाते हैं। जिससे वह अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाती हैं लेकिन साइना उनमें से नहीं है जो कि इतनी जल्दी हार मान जाए। वह मुश्किलों से लड़ती है सामना करती है और वर्ल्ड चैंपियन बन कर दिखाती है। अब देखना यह होगा कि 26 मार्च को पर्दे पर आने वाली इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here