गुरुवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के काकडीघाट के पास में बागेश्वर से दिल्ली जा रही है रोडवेज की बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि उस समय रोडवेज में 8 लोग सवार थे और अचानक गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने से या घटना गई। जब बस ड्राइवर को गाड़ी के ब्रेक फेल होने का पता चला तो रोडवेज चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तेज रफ्तार रोडवेज को धीमे कर पहाड़ी से टकरा दिया जिससे बस रुक कर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार कुछ लोग घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जायजा लिया और घायलों को निजी वाहन से सी.एच.सी गर्मपानी पहुंचाया गया है। हादसे में घायल हुए 5 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को 108 स्वास्थ्य सेवा के जरिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। यह घटना घटने के बाद काकड़ घाट के समीप दोनों और से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।