कोरोनावायरस के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क ना लगाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं साथ ही लिए अब कई तरह के कानून बना लिए हैं। ऐसे में नियम और कानून न मनाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगा रही है।
लेकिन फिर भी लोग हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का पालन ही नहीं कर रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बात की जाए तो यहां कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। वहीं कई लोग मास्क का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं।
अब कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। तब ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने भी शक्ति का रुख अपना लिया है। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में हम प्रतिदिन 4,800-5,000 लोगों का चालान कर रहे हैं, 1,000 चालान मास्क नहीं पहनने वाले और 4,000 चालान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाने वाले लोगों के हैं। 24 मार्च से 2.10 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें 3.46 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है: उत्तराखंड के डीजीपी