उत्तराखंड : शनिवार की सुबह 5:58 के आस पास उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। (earthquake in uttarakhand)
शुरुवाती जानकारी के मुताबिक रेक्टल स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का मुख्य केंद्र जोशीमठ व गोपेश्वर के आस पास का क्षेत्र रहा। (earthquake in joshimath & gopeshwar)
अभी तक मिली जानकर के मुताबिक इस घटना में किसी तरह के कोई जान माल के नुकसान की खबर नही है।