• एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा देहरादून में आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में ऋतु खण्डूरी रही मुख्य अतिथि
  • सम्मान समारोह में मौजूद महिलाओं ने शेयर की अपने जीवन के संघर्षों की कहानी

मंगलवार को एंटी कोरोना टास्क फोर्स (ACTF Dehradun) द्वारा देहरादून के एक होटल में कोरोना काल के दौरान महिलाओं द्वारा दिए गए उनके बहेतरीन योगदान के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का नाम ‘अभिव्यक्ति’ रखा गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व यम्केश्वर से विधायक श्रीमती ऋतु खंडूरी शामिल रही। कार्यक्रम की शुरुआत रितु खंडूरी व एन्टी कोरोना टास्क फोर्स की सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर की, उसके बाद दो छोटी छोटी बालिका (अक्षिता व दक्षिता) ने अपने कृष्णलीला नृत्य से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

एंटी कोरोना टास्क फोर्स की जिला अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव ने कोरोना काल के दौरान किए गए अपने कार्यों व उनके द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे जागरूक अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह किस तरह से आज समाज के लिए योगदान दे रही हैं और गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग तरह की मुहिमें चला रही हैं। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं में से अर्चना श्रीवास्तव व शांति ने अपने जीवन के संघर्षों की कहानी को शेयर करते हुए अपनी हिम्मत और कामयाबी की दास्ताँ लोगों को बताई।

एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर वहाँ मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया, जिसके बाद अपनी पहाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत करने वाली महिलाओं व बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अभिव्यक्ति कार्यक्रम में सम्मान समारोह व कार्यक्रमों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलूनी जी ने पुलिस वूमेन सेल द्वारा संचालित कार्यक्रम पीआर की विस्तृत जानकारी दी तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र देहरादून ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को रोजगार योजना के लाभों के बारे में अवगत करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खंडूरी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जयंती सेमवाल (हिमालयन इंस्टीट्यूट), अंजनी रावत (महानिदेशक) के अलावा वंदना श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष ACTF), मंजू सक्सेना (संरक्षक ACTF), किरण बिष्ट (जिला सचिव ACTF), वंदना निगम (जिला प्रभारी ACTF), रुचि चौधरी (जिला प्रभारी ACTF), शिवानी तिवारी ( जिला सचिव ACTF) व कई अतिथिगण भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here