इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है जिसमें 14 लोग सवार बताए जा रहे थे।
वहीं शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी व कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद वहां पर तुरंत प्रशासन ने सुरक्षा एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर से सभी अधिकारी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अभी तक आ रही खबरों के मुताबिक 3 लोगों को बचाया जा चुका है