भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में करंट की चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। परिजनों और रहवासियों ने गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, खेत में लगी फेंसिंग जिसमें करंट था, उसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हुई है।

मामला भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डूगरपुरा गांव का है। जहां किशना पुत्र संतोष सिंह राजवत उम्र 11 वर्ष आपने साथियों के साथ सुबह घूमने के लिए निकला था। तभी किशना राजावत करंट की चपेट में आ गया। साथ गए बच्चों ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने किशना की गंभीर हालत देखी तो घबरा गए। इधर रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किशना राजावत को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने किशना को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाऊस भेज दिया। रहवासियों का आरोप है कि ब्रह्मा सिंह ने मवेशियों से अपनी फसल बचाने के लिए खेत की फेंसिंग में करंट लगाए थे। जिससे आज बच्चे को करंट लग गया। पुलिस ने मामला को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here