Home उत्तराखंड अब मिली इंडिगो की दो फ्लाइटों में बम होने की धमकी, सुरक्षा...

अब मिली इंडिगो की दो फ्लाइटों में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के बाद भेजा

0

जौलीग्रांट (देहरादून)। देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों में बम होने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा। एक माह में चौथी बार मंगलवार को इंडिगो की दो अलग अलग शहरों की फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई। जिसे नॉन स्पेसिफिक थ्रेट घोषित कर तीनों फ्लाइटों की सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की। जांच में कोई बम नहीं पाया गया। जिसके बाद तीनों फ्लाइटों ने अपने संबधित शहरों के उड़ान भरी।

मंगलवार शाम करीब 5:40 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक्स के माध्यम से लखनऊ से जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट 6ई 618 और मुंबई से जौलीग्रांट आने वाली 6ई 953 शामिल थी। जिसमें लखनऊ से जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट 6ई 618 जौलीग्रांट पहुंचने के बाद बम की सूचना मिलने तक 177 हवाई यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भर चुकी थी। मुंबई से जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट संख्या 6ई953 शाम 6:17 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची।

जिसमें फ्लाइट में 177 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट पर बीएटीएस टीम द्वारा बम की धमकी को नॉन स्पेसिफिक थ्रेट घोषित करने के बाद जांच आदि कर पैसेंजरों को आगे रवाना किया गया। फ्लाइट की जांच में सीआईएसएफ, बीडीडीएस टीम को जांच में कोई बम नही मिला। सूचना एक बार फिट झूठी निकली।

देहरादून एयरपोर्ट पर अक्टूबर माह में अब तक चौथी बार फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई है। 15 अक्तूबर को एलाइंस एअर के विमान में, 22 अक्टूबर को इंडिगो के विमान में, सोमवार को तीसरी बार विस्तारा के कुल तीन विमानों में और मंगलवार को इंडिगो के दो विमानों में एक्स से बम की धमकी दी गई है। पिछली तीनों धमकियों को लेकर डोईवाला पुलिस में मुकदमें भी दर्ज किए जा चुके हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here