आगरा। आगरा के मलपुरा में 8 साल की बालिका के हत्याकांड से रविवार को भी पर्दा नहीं उठ सका। पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया था। मगर, उससे पूछताछ में हत्या का कारण अब तक पता नहीं चला है। बालिका के कपड़े और चप्पल के लिए रविवार को नहर किनारे छानबीन की गई। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर दोबारा जाकर जांच की। आरोपी से पूछताछ के लिए मनोवैज्ञानिक की भी मदद ली जा रही है।

बालिका बृहस्पतिवार शाम को लापता हुई थी। शुक्रवार को शव न्यू दक्षिणी बाईपास के समीप झाड़ियों में बोरे में मिला। मुंह में कागज और नमकीन का पाउच ठूंसा गया था। परिजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर एक किशोर को पकड़ा। दो दिन से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने हत्या करना कबूल कर लिया है। मगर, वजह अब तक नहीं बताई है।

पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद बालिका के कपड़ों और चप्पलों को नहर में फेंका गया होगा। रविवार को पुलिस टीम ने नहर के आसपास छानबीन की। कपड़ों और चप्पलों की तलाश की गई, लेकिन नहीं मिले। पुलिस गांव में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज से भी सुराग तलाशने के प्रयास में लगी है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। सभी बिंदुओं पर पड़ताल में टीम लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here