पटना। पटना में सुबह-सुबह गोलीबारी हुई है। अपराधियों ने अशोक राज पथ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने भोजपुर फार्मा दुकान (मेडिकल शॉप) पर गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब स्कॉर्पियो से आए तीन की संख्या में अपराधियों ने दवा दुकानदार शिवम कुमार के साथ विवाद किया। फिर धुक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने लगे। गोली दुकान से शटर में लगी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। गोलीबारी के बाद तीनों अपराधी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दवा दुकानदार शिवम कुमार को फोन पर चार दिन पूर्व में रंगदारी का कॉल आया था। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने आज सुबह ऐसा किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। तीनों अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना में शामिल एक की पहचान आयुष सिन्हा के रूप में किए जाने की बात कही जा रही है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. हलीम ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की की। कुछ देर बाद गोलीबारी कर फरार हो गए। मौके से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में छोटू नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राज पथ सबसे व्यस्ततम इलाका है। बिहार के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच भी यहीं है। यहां मरीजों के परिजन दवा दुकानों से दवाएं खरीदते है। सुबह-सुबह इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपराधियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।