अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिप्टी रेंजर के साथ हाथापाई करते हुए लकड़ी से भरा ट्रक छुड़ाकर आरोपी फरार हो गए। डिप्टी रेंजर ने मामले की शिकायत कोतमा थाने में दर्ज कराई, लेकिन शिकायत के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, कोतमा थाना क्षेत्र के शुक्ला ढाबा के पास 9 दिसंबर की दरमियानी रात को सर्कल बिजुरी में रात्रि गश्त के दौरान वनपाल सतीश बैगा अपने सहयोगी अनिल साय और आशीष द्विवेदी के साथ मौजूद थे।

इस दौरान कोतमा नेशनल हाईवे पर शुक्ला ढाबा के पास एक ट्रक (एमपी 18 जीए 4695) में लकड़ी का परिवहन होते देखा गया। जांच के दौरान ट्रक में बांस की बल्लियों के नीचे साल की लकड़ियों को छुपाकर ले जाया जा रहा था। दस्तावेज नहीं दिखाने पर चालक से ट्रक को वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी ले जाने के लिए कहा गया। इसी बीच, वाहन चालक ट्रक को सड़क पर खड़ा कर मौके से चला गया। कुछ समय बाद वह कई अन्य लोगों के साथ लौटा और ट्रक को जबरन छुड़ाकर फरार हो गया। शिकायत में वनपाल ने हाथापाई, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए हैं।

वनपाल सतीश बैगा ने बताया कि 9 दिसंबर की रात 12:49 बजे कार (क्रमांक एमपी 18 जेडए 7889) में पांच लोग आए। इनमें वाहन चालक हर्ष चौरसिया, अभय मिश्रा, प्रकाश शुक्ला समेत दो अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने लकड़ी से भरे ट्रक को रुकवाने को लेकर धमकी दी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, और गाली-गलौज की। इसके बाद चालक ट्रक पर बैठकर मौके से फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here