Home देश विदेश अश्लील वीडियो बनाने वाले MRI सेंटर में मिला छिपा कैमरा

अश्लील वीडियो बनाने वाले MRI सेंटर में मिला छिपा कैमरा

0

अक्सर आप हिडेन कैमरे और शर्मनाक हरकतों से जुडी खबरें पढ़ते ही होंगे। देहरादून में नामी रेस्टोरेंट के वाशरूम में कैमरा मिलने से लेकर तमाम व्यावसायिक प्लेसेस पर और चेंजिंग रूम में छिपे कैमरे का शर्मानक काण्ड एक मुसीबत बन जाती है लेकिन क्या आप यकीन करेंगे की अब यही करतूत मरीज़ों के साथ भी की जा सकती है यकीन न आये तो खबर पढ़ लीजिए। भोपाल के मालवीय नगर में स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन (Medi Scan) के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगाने की हरकत सामने आई है। एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने फॉल सीलिंग में मोबाइल छिपाकर रखा हुआ देखा। इसके बाद कपल ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते वीडियो मिले हैं। बताते हैं आरोपी युवक मेडी स्कैन सेंटर में तीन महीने से काम कर रहा है।

हंगामा होने के दौरान महिला के पति का कहना है कि चेंजिंग रूम में फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां महिलाएं एमआरआई से पहले गाउन पहनने आया करती हैं। दंपति ने कहा कि कैमरा देखने पर इसका विरोध किया, तो स्टाफ ने बदसलूकी की। हंगामे की सूचना पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं।

अरेरा हिल्स थाने के टीआई मनोज पटवा के अनुसार, जहांगीराबाद में रहने वाला युवक, पत्नी को लेकर सेंटर पहुंचा था। पत्नी चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसने छत की ओर देखा। पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की फॉल सीलिंग के बीच उसे कुछ रखा दिखाई दिया। उसने तत्काल पति को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पति ने चेक किया, तो वहां मोबाइल फोन रखा था और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी।

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब मोबाइल को चेक किया, तब उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट की वीडियो बन भी चुकी थी। इसमें कई महिलाओं के फुटेज थे। जब स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा, तो किसी ने कुछ नहीं बताया। स्टाफ ने मोबाइल छीना और मारपीट करने पर उतारू हो गए।पीड़ित महिला के पति के मुताबिक, किसी तरह वह और पत्नी वहां से जान बचाकर निकले और थाने पहुंचे। पति-पत्नी को साथ लेकर पुलिस सेंटर पहुंची। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि चेंजिंग रूम को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। शुरुआती जांच में एक मेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई है। इसका नाम विशाल ठाकुर है। उसके मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं।पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वीडियो को बनाने के बाद वह आगे क्या करता था? दूसरे कर्मचारियों के साथ भी ये वीडियो शेयर करता था या किसी सोशल मीडिया साइट पर इन वीडियो को अपलोड करता था। कई एंगल से पुलिस पूछताछ कर रही है। हम आपको भी इस खबर से सचेत कर रहे हैं कि देश का कोई भी शहर या स्थान हो , अगर शंका हो या कोई संदेह तो तुरंत एक्शन ज़रूर लीजिये

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here