हरदोई जिले से एक चौंकाने हैवानियत भरा मामला सामने आया है। जिसमें एक विवाहिता के पति, ससुर व देवर ने उसे घसीट-घसीटकर मारा। इतना ही नहीं, उसके गले मे साड़ी का फंदा लगाकर मारने की कोशिश भी की।

पूरी घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो मामला उच्चाधिकारियों के जहन में आने के बाद उनके आदेश पर एक्शन में आई पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई।बताया जा रहा है कि आरोपी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर महिला के साथ हो रही ज्यादती का यह वीडियो जिले के बिलग्राम थाना इलाके के सढियापुर गांव का है।

यहां पति ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जमकर पीटा, उसे घसीटा और उसके गले मे फंदा डालकर मारने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, महिला के साथ आये दिन घर में मारपीट की जा रही थी इसलिए वह पड़ोसी के घर में छिपी हुई थी। जब यह बात उसके पति को मालूम हुई तो आक्रोश में आकर उसके पति, ससुर, देवर ने उस महिला के साथ मारपीट करते हुए हैवानियत की हदें पार कर दीं।वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उस महिला को हैवानों की तरह घसीटकर जंगल की तरफ ले जाया जा रहा है। फिर उसके गले में साड़ी का फंदा डालकर उसे मारने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एएसपी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर कार्रवाई जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here