पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना में बुधवार देर रात शराब की दुकान के सेल्समैन की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी । युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, धारानौला अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय नीरज सिंह नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल करीब नौ महीनों से पिथौरागढ़ से करीब 30 किमी दूर बुंगाछीना में शराब की एक दुकान पर सेल्समैन था। बुधवार रात उसकी किसी बात को लेकर शराब ठेके के आसपास के कुछ लोगों से विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया।
रात 10 बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर नीरज को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार सुबह युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसआई राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।