दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के पुरा पायरा गांव में रविवार रात शराबखोरी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना में गर्भवती महिला सहित दोनों पक्षों के करीब छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुरा पायरा गांव निवासी करन अहिरवार (47), क्रांति (19), नन्हे पिता हरिश्चंद्र (60), गीता (17), मेघा (18), खूबचंद (17) और कविता (40) घायल अवस्था में रविवार रात 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाए गए। इन घायलों ने दूसरे पक्ष के जगन नामक युवक पर शराब के विवाद को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है।

वहीं, दूसरे पक्ष के कैलाश पिता जगन (39), गर्भवती महिला नेहा पति जसवंत (22) और जगन पिता हरिया (65) भी घायल हुए हैं। इन लोगों ने करन अहिरवार के परिवार पर हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), 315(2) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here