Home उत्तराखंड जूना अखाड़े के संत हरिद्वार के फ्लैट में फंदे से लटके मिले,...

जूना अखाड़े के संत हरिद्वार के फ्लैट में फंदे से लटके मिले, पुलिस ने कहा- चल रही है जांच

0

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित शांति भवन में रहने वाले जूना अखाड़े के एक संत मृत पाए गए। कनखल थाने के थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की सूचना हरिद्वार के शांति भवन के अपार्टमेंट से मिली।

अधिकारी ने कहा कि लगभग 70 वर्षीय संत की पहचान सुरेशानंद के रूप में हुई है। उनका शव हरिद्वार के शांति भवन के अपार्टमेंट में फ्लैट से लटका हुआ पाया गया। वह पिछले 5-6 महीनों से फ्लैट में किराए पर रह रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाहरी गेट को काटकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here