ज्योतिर्मठ/गोपेश्वर। दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम सामान्य हो गया। चटख धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। ताजी बर्फबारी के कारण बदरीनाथ हाईवे बदरीनाथ धाम से आगे माणा गांव तक बंद हो गया है। ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है लेकिन बर्फ पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं। औली सड़क पर भी सात किमी से आगे बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से सड़क पर बिछी बर्फ पिघलाने के लिए जगह-जगह नमक का छिड़काव किया गया।

वहीं औली में हुई बर्फबारी जहां पर्यटन व्यवसायियों को सौगात लेकर आई है वहीं सड़क पर बर्फ से पर्यटकों की दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। औली सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। सोमवार को कई वाहन पाले में फिसलने रहे। सबसे अधिक दिक्कत कवांण बैंड से औली के बीच बनी हुई है। यहां सड़क घने पेड़ाें के बीच से होकर गुजरती है, जिससे यहां बर्फ और पाला देर से पिघलता है।

इधर, औली और चारों ओर की चोटियां बर्फ से ढक जाने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटक भी औली पहुंचकर बर्फ का मजा ले रहे हैं। पर्यटक औली के स्कीइंग स्लोप के साथ ही ढलानों पर बर्फ से खेल रहे हैं। चेयर लिफ्ट से पर्यटकों ने आवाजाही की। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ अन्य सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here