देश में लॉक डाउन 4.0 खत्म होने में अब बस 2 दिन का वक़्त बचा है और ऐसे में देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। अगर हम उत्तराखंड की ही बात करें तो पिछले 10 दिनों के अंदर ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है और इसी बीच प्रवासियों आ आना भी लगातार जारी है आंकड़ों की बात की जाये तो शुक्रवार दोपहर तक उत्तराखंड में कुल 602 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं जिनमें आज ही दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन तक 102 नए केस शामिल हैं आज जो मामले सामने आये हैं उनमे सबसे ज्यादा देहरादून से हैं जहाँ आज ही 55 नए केस मिले उसके बाद अल्मोड़ा में 15,टिहरी में 8,बागेश्वर में 8,उधमसिंह नगर और हरिद्वार में 4-4,पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 2-2,नैनीताल में 3 और पिथौरागढ़ में 1 मामला सामने आया है।
आपको बता दें की प्रदेश में अब तक के 602 कोरोना पॉज़िटिवों में से 5 की मौत हो चुकी है
जैसे जैसे लगातार प्रवासी वापस पहाड़ों की और लौट रहे हैं वैसे वैसे कोरोना पॉज़िटिवों मामले भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं तो ऐसे में सवाल यह है की इस तेज गति को धीमा करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार और प्रशासन के पास कितने पुख्ता इंतजाम होंगे ?