रुद्रपुर। पुलिस ने बिंदुखेड़ा गांव के पास खेत किनारे कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी। टीम को मौके से 210 लीटर कच्ची शराब और एक स्कूटी जब्त की। टीम को देखकर तस्कर नाला कूदकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एएनटीएफ में तैनात एसआई कौशल भाकुनी ने तीन फरवरी को टीम के साथ बिंदुखेड़ा में निर्माणाधीन हाईवे से 100 मीटर दूर गेहूं के खेत के पास नाले के किनारे दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति वहां पर जल रही भट्ठी में लकड़ी डाल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह भाग गया। पुलिस को मौके पर एक भट्ठी जलती मिली, जबकि दूसरी भट्ठी के ऊपर दो ड्रम रखे थे। इन पर एक-एक मिट्टी की हांडी रखी थी। टीम ने तैयार की गई कच्ची शराब के साथ ही वहां मौजूद स्कूटी को कब्जे में लिया।
इसके साथ ही शराब बनाने के लिए इस्तेमाल दो ड्रम , दो रबर पाईप, दो एल्यूमोनियम पतीले, दो मिट्टी की हांडी, दो रबर ट्यूब को जब्त किया। पुलिस ने तस्कर को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।