आगरा। साइबर अपराधियों ने नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत शाहगंज की युवती को 4 दिन डिजिटल अरेस्ट किया। आधार कार्ड से कूरियर में प्रतिबंधित ड्रग और फर्जी पासपोर्ट भेजने का आरोप लगाकर धमकाया। सीबीआई का फर्जी नोटिस भी भेजा। पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो काॅल पर बात की। खाते में 13.41 लाख रुपये जमा करा लिए। साइबर थाना में केस दर्ज कराया गया है।
वेस्ट अर्जुन नगर, शाहगंज निवासी नेहा नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 फरवरी को एक फोन कॉल आई। काॅल करने वाले ने खुद को ब्लूडार्ट कंपनी से राहुल बताया। कहा कि आपके नाम से एक कूरियर बैंकाक भेजा जा रहा था, जिसका रिसीवर नेम जियांग है।
इसमें 5 पासपोर्ट, 3 डेबिट कार्ड, एक लैपटाॅप, कुछ कपड़े, 5 हजार यूएसडी कैश, 500 ग्राम एमसीएमडी ड्रग बरामद की गई है। यह ड्रग भारत में प्रतिबंधित है। अगर, यह किसी के पास मिलता है तो 10 साल तक की सजा हो सकती है। आपके पार्सल में तो आधा किलाेग्राम बरामद की गई है।