अलीगढ़। अलीगढ़ साइबर थाना टीम ने जिले की चार अन्य घटनाओं में 4.50 लाख रुपये वापस कराए हैं। चारों मामलों में देश के अलग-अलग राज्यों से अदालती आदेश पर रकम वापस कराई है। एसएचओ साइबर थाना के अनुसार पिछले वर्ष अक्तूबर में निरंजनपुरी की निजी कंपनी में काम करने वाली शिवानी से डिजिटल अरेस्ट कर 16.45 लाख रुपये ठगे गए थे।

अक्तूबर में खैर उसरम के रवि कुमार से शेयर निवेश के नाम पर 21.13 लाख रुपये ठगे गए थे। दिसंबर माह में मैमरान अतरौली के दीपक अग्रवाल से ऑनलाइन जॉब के नाम पर 23 लाख 89 हजार रुपये ठगे गए थे। इसके अलावा दो जनवरी को सांगवान सिटी के राजेंद्र वर्मा से 5.74 लाख रुपये ठगे गए थे।

युवती से ठगी रकम में से एक लाख रुपये केरला के खाते से, खैर के व्यक्ति से ठगी रकम में से साठ हजार रुपये जोधपुर के खाते से, अतरौली के व्यक्ति के खाते से ठगी रकम में से दो लाख रुपये बंगलूरू के खाते से व सांगवान सिटी के व्यक्ति के खाते से ठगी रकम में से 90 हजार रुपये फरीदाबाद के खाते से वापस कराए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here