फरीदाबाद। फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रोड शो में शर्ट उतारकर आम आदमी पार्टी का नेता सुदेश राणा घुस गया। सुदेश ने सुरक्षा घेरे को चकमा दिया और रोड शो के वाहन के सामने जाकर जेब से काला झंडा निकाल लहराने लगा। तभी सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। सुदेश की पत्नी वार्ड नंबर 8 से पार्षद का चुनाव लड़ रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बल्लभगढ़ एरिया में एक व्यक्ति का मोबाइल भी सीएम के वाहन पर आकर लगा। पुलिस ने मोबाइल फेंकने वाले को पकड़ा, तब पता चला कि अति उत्साह में उसने हाथ से फूल फेंकने के साथ ही गलती से मोबाइल फेंक दिया। लेकिन गनीमत रही कि ये मोबाइल सीएम या वाहन में मौजूद अन्य किसी को नहीं लगा। पुलिस ने जांच के बाद भाजपा कार्यकर्ता का मोबाइल वापस कर दिया।
वहीं दूसरे मामले में एनआईटी विधानसभा एरिया में सीएम के रोड शो के दौरान सारन थाना के इलाके में एक व्यक्ति शर्ट उतारकर मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुस गया और काला झंडा दिखाने लगा। रोड शो पास आने तक ये व्यक्ति सड़क किनारे आराम से खड़ा रहा। फिर अचानक से टी-शर्ट उतारकर ये सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वाहन के आगे आकर जेब से काला कपड़ा निकालने दिखाने लगा। तभी जवानों ने इसे काबू कर साइड किया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। आरोपी सुदेश राणा आम आदमी पार्टी का नेता है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा वार्ड नंबर 8 से पार्षद उम्मीदवार हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।