शराब का नशा…. और बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, ऐसा ही एक वीडियो इंदौर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक और युवतियां एक-दूसरे से झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, कुछ युवक-युवतियां देर रात भगवती ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे.

वहां किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हाथ छोड़ दिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंदौर में युवाओं के झगड़े और मारपीट के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. ताज़ा मामले की बात करें तो पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिखाई देने वाले युवक-युवतिओं से पूछताछ के बाद मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here