देहरादून। सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में डाक विभाग की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से पर्वतीय क्षेत्रों में डाक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया मंडल स्तर पर करने की मांग की।

बुधवार को राज्यसभा में उन्होंने पोस्टमास्टर और पोस्टमैन की भर्ती को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन भर्तियों में अनेकों चयनितों ने उत्तराखंड राज्य विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में भौगोलिक कठिनाइयों, बोली-भाषा, प्रतिकूल मौसम और पृथक संस्कृति की वजह से तैनाती नहीं ली। उन्होंने साफ किया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी विषमता वाले राज्य में आज भी कई दूरस्थ क्षेत्र हैं, जहां डाक विभाग की अहम भूमिका है।

वहां उनके तमाम पदों को लेकर जिस तरह की शैक्षिक व तकनीकी योग्यता चाहिए वह हमारे स्थानीय युवाओं के पास है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि पूर्व की तरह डाक विभाग की इन नियुक्तियों का कैडर मंडल स्तर पर किया जाए। ऐसा होने से पर्वतीय क्षेत्रों में डाक व्यवस्था भी बेहतर होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here