शामली. मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या कर नीले ड्रम में भर दिया गया था. इस मामले के सामने आने के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पत्नियां अपने पति को मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दे रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे मारकर नीले ड्रम में भर देगी. पीड़ित ने दर्द बयां करते हुए चौंकाने वाली बात बताते हुए वन स्टॉप सेंटर में मामले की शिकायत की है.
बता दें कि शामली के युवक की 10 साल पहले सहारनपुर की रहने वाली महिला से शादी हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक चला. उसके बाद वह अपने पति को तंग करने लगी. पत्नी ने स्टेटस लगाकर कह रही है कि इसी तरह नीले ड्रम में भर दिया जाता है. जिसके बाद पीड़ित पति ने स्टेटस का स्क्रीन शॉट ले लिया. वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
अब तक नीले ड्रम में मारकर भरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हर रोज कहीं न कही से ऐसी घटना सामने आ रही है. जिसमें पति अपनी पत्नी पर नीले ड्रम में भरने का आरोप लगा रहे हैं. नीला ड्रम पतियों के बीच डर का कारण बन गया है.