आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी(RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) का 73 वां जन्मदिन है लेकिन वह इस मौके पर जनता के बीच मौजूद नहीं है वह भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन इस समय तबियत ठीक न होने की वजह से वह रिम्स में भर्ती हैं। जहां मौजूदा वक़्त में आरजेडी की कमान संभाले उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) उनका जन्मदिन मानाने पहुँचे जिन्हें देखते ही लालू प्रसाद यादव ने तुरंत गले लगा दिया।
वहीं लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर आरजेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में सोशल डिस्टेंस की भी खूबधज्जियां उड़ाई गई।
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन पर खाना वितरण का एक कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमें कि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं ने लोगों को खाने के साथ-साथ फल और मिठाइयां बांटी लेकिन इस बीच इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसींग की खूब धज्जियां उड़ती नजर आई। लोगों की ज्यादा भीड़ होने के कारण मिठाई और फलों की खूब लूटपाट मची और कुछ देर बाद वहां हंगामा भी शुरू हो गया।