अमृतसर (पंजाब)। अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने दो हवाला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 46 लाख 91 हजार की हवाला राशि भी बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात है। पकड़े गए आरोपियों का नाम हरमीत निवासी सदर क्वार्टर और नवजोत सिंह है। इनमें से आरोपी नवजोत सिंह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना शाखा पुलिस की ओर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उस आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके कुछ अन्य साथियों को पकड़ा गया, जिसके बाद इसी नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए अब उक्त दोनों आरोपियों को हवाला राशि के साथ पकड़ा गया है। यह आरोपी अमेरिका में रह रहे तस्कर गोपी चौगावां ओर जोबन कालेर, जो कि अमृतसर के ही रहने वाले है, उन दोनों के इशारे पर काम कर रहे था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी वाया दुबई, पाकिस्तान से नशा ओर हथियारों की तस्करी करवाते और उसके बदले में इसी रूट से हवाला राशि का आदान प्रदान किया जा रहा था। हवाला राशि का आदान प्रदान करने के लिए 10 रुपए के नोट का ही इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल इन दोनों आरोपियों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है ताकि और भी रिकवरी हो सके और इनके और भी साथियों को पकड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here