देहरादून। चारधाम यात्रा के मद्देनजर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने चारधाम होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि प्रत्येक धाम के प्रथम पड़ाव में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर खोले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट दोबाटा में, गंगोत्री के लिए हिना में, केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी-फाटा और बदरी विशाल के लिए गौचर में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोला जाएगा।

कैंप कार्यालय में हुई बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त की जाए। इस दौरान तय किया गया कि ऑनलाइन पंजीकरण 75 प्रतिशत और ऑफलाइन पंजीकरण में यात्रियों की कोई संख्या निर्धारित नहीं होगी यानी असीमित संख्या में यात्री आ सकेंगे।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि इस बार बैरियर सिस्टम, गेट सिस्टम व चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री धाम के कटापत्थर में आरटीओ चेक पोस्ट नहीं रहेगी। बैरियर पर चेकिंग से यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म की बाध्यता व ओटीपी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। यात्रा मार्ग पर अब 15 मीटर से कम ऊंचाई वाली बिल्डिंग या होटल को फायर की एनओसी लेने की जरूरत नहीं है।

बैठक में चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, यमुना घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, गंगोत्री धाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नौटियाल, केदारनाथ घाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here