सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए काफी हादसों भरा दिन रहा। कहीं पर बारिश ने तबाही मचाई तो कहीं से बादल फटने की खबरें मिलती रही,वहीं चमोली में चटान से पत्थर गिरने से एक कार सवार अधिकारी की मौत हो गयी तो शाम होते होते श्रीनगर से भी एक बुरी खबर आयी।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के समीप श्रीयंत्र टापू के पास में एक डंफर ओर बाइक की ज़ोरदार भिड़ंत हो गयी।जिसमें बाइक सवार युवा बुरी तरह घायल हो गया।घटना के बाद युवक को तुरंत ही पास के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना स्थल से मिली जानकारी से अनुसार युवक धारी ढुङ्गसिर का रहने वाला है। तथा दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ़्तार को बताया जा रहा है।

Photo Source : Shrinagar Garhwal Simply Heaven

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here