देशभर में हुए कोरोना वैक्सीन के सफल टीकाकरण अभियान के बाद अब पुणे के श्रीरम इंस्टीट्यूट ने भारत के 11 अलग-अलग शहरों को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेज दी है।
इन 11 शहरों में उत्तराखंड भी शामिल है,देशभर में 16 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है इस अभियान में हर राज्य अपनी भागीदारी प्राथमिकता से निभाएगा।
उत्तराखंड को आज केंद्र सरकार की ओर से कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई है जिसमें एक लाख तेरह हज़ार वैक्सीन दी गई हैं। जिसमें प्रथम चरण में 50,000 हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी,वहीं पहली वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें 28 वें दिन दूसरा डोस लगवाया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में वैक्सीन के टीकाकरण के लिए देहरादून को स्टेट सेंटर जबकि अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल को सब-सेंटर बनाया गया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किए गए एक बयान में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के सभी वासियों के प्रति राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में हर व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की उसकी कोशिश है।