भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बुधवार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस से पहले इसी महीने की शुरुवात में गांगुली ने कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में अपनी एंजियोप्लास्टी कराई थी।डिस्चार्ज के समय वुडलैंड्स के डॉक्टरों ने कहा था की गांगुली के दो कोरोनरी ब्लॉकेज, LAD और OM2 पर एंजियोप्लास्टी की सर्जरी का निर्णय बाद में लिया जाएगा। उस समय वुडलैंड्स अस्पताल के नौ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने 4 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी।उस समय सौरव गांगुली ने अस्पातन में पांच दिन बिताए थे जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 7 जनवरी को क्लिनिकली फिट घोषित करके घर भेज दिया था। लेकिन बुधवार को साइन में अचानक हुए तेज दर्द के बाद वह फिर से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here