उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे कि कई जगहों पर रास्तों को अब ऐतिहातन के तौर पर बंद कर दिया गया है साथ ही प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर के लोगों से हाई रिस्क वाली जगहों पर जाने से भी मना किया है ताकि कोई बड़ी घटना ना हो सके।भारी बारिश के कारण ऐसा ही एक हादसा सोमवार की सुबह चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग पर देखने को मिला जहाँ पर एक चटान से भारीभरकम पत्थर गिरने से एक बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी।घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार उस कार में 4 लोग सवार थे जिसमें ईओ पोखरी की मोके पर ही मौत हो गई बाकी तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ मृतक व्यक्ति नगर पंचायत पोखरी अधिशासी अधिकारी के पद में कार्यरत था और गोपेश्वर से पोखरी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मोके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर साथ ही इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Source:- मैरु गढ़वाल चमोली उत्तराखंड