उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस का भयानक रूप देखने को मिल रहा है। लोगों की लगातार बढ़ती लापरवाही अब भारी पड़ रही है। पिछले 1 हफ्ते से उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस के नए मामलों में काफी उछाल देखने को मिला है। आज पूरे प्रदेश में 5654 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनको मिलाकर अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की एक्टिव संख्या 55886 पहुंच चुकी है। वही आज प्रदेश में 122 मौतें दर्ज की गई जो कि अब तक के मामलों में सबसे ज्यादा मौतें हैं। राज्य में आज 4215 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं बात की जाए रिकवरी दर की तो राज्य में कोरोना संक्रमित से रिकवर मामलों की संख्या 66.69% है जो कि काफी चिंताजनक है।
प्रदेश में अब तक 1 लाख 86 हजार 772 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 24 हजार 565 मरीज स्वस्थ हुए हैं।वहीं जिले के हिसाब से बात की जाये तो आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 1915 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 856, नैनीताल में 999, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 366, टिहरी से 140, रुद्रप्रयाग से 166, पिथौरागढ़ से 66, उत्तरकाशी से 134, अल्मोड़ा से 220, चमोली से 264, बागेश्वर से 26 और चंपावत से 105 संक्रमित मिले हैं। जबकि पिछले 24 घण्टे में 24375 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।