उत्तराखंड में प्रवासीयों के लौटने से कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जारी किये गए हेल्थ बुलटेन के अनुसार इन आंकड़ों में अचानक इजाफा हुआ है जो की राज्य सरकार के साथ साथ अब यहां के लोगों के लिए भी एक खतरे की घंटी है। शनिवार को जो कोरोना के नए मामले सामने आये हैं उनमे सबसे ज्यादा नैनीताल से हैं जहाँ पर 55 नए कोरोना के मामले पॉज़िटिव पाए गए हैं बताया जा रहा है की यह सभी लोग महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए हरिद्वार लौटे और वहां से बस के जरिए हल्द्वानी पहुँचे। अन्य 72 मामलों में देहरादून से 8,हरिद्वार से 1,उधम सिंह नगर से 3,रुद्रप्रयाग से 3 और पौड़ी गढ़वाल से 2 मामले सामने आये हैं।
इन 72 नए केसों के साथ अब राज्य में कोरोना के मरीजों कुल आंकड़ा 244 हो गया है जिनमे से 56 अभी तक स्वस्थ हो के वापस अपने घरों को जा चुके हैं और 2 की मौत हो चुकी है।