1 अप्रैल से देहरादून में देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन द दून इंटरनेशनल स्कूल व हायात रीजेंसी के कैंपस में किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में द कश्मीर फाइल्स के निर्माता व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इसका मुख्य हिस्सा होंगे। इसके अलावा हर साल देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल होती हैं। इस साल भी उन नामों में फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली प्रसून जोशी, सोनू निगम, लोक गायिका मालिनी अवस्थी लेखक रस्किन बॉन्ड, तुषार कपूर जैसे कई नाम शामिल हैं।
देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक समरांत विरमानी ने कहा कि इस लिटरेचर फेस्टिवल को शुरू करने के पीछे मुख्य वजह यह है कि खासकर हमारी युवा पीढ़ी हमारे लिटरेचर के प्रति जागरूक हो और उनकी यह आदत बन सके। इस कार्यक्रम के आयोजन से हमारा मकसद है कि एक विचारधारा वाले लोगों को एक ही छत के नीचे एकत्रित करना इसी मकसद के साथ हम देश के सबसे पसंदीदा लिटरेचर फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि देहरादून में आयोजित होने वाले फेस्टिवलों में से देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल एक अलग तरह का आयोजन है जिसमें हर साल देश विदेश से कई सारे लोग इस फेस्टिवल का हिस्सा बनते हैं और पिछले 4 सालों से यह फेस्टिवल लगातार दर्शकों के साथ-साथ इसमें शामिल होने वाले मेहमानों के बीच भी काफी चर्चित हो रहा है। अब तक इस बेहतरीन फेस्टिवल में कई लोग शिरकत कर चुके हैं।जिसमें प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड, बरखा दत्त, सद्गुरु माँ आनंद शीला समेत कई लोग शामिल हैं।
इस बार देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में प्रीती शेनॉय, ताहिर कश्यप, पल्लवी जोशी, प्रह्लाद कक्कड़, जोनाथन गिल हैरिस, पीयूष पांडे, जसबीर जस्सी, मिली अशवरिया, इयान कार्डोजो, माधुवी मेनन, सईद नकवी, अक्षत गुप्ता, ऋचा द्वेदी, वासु एडा, मिनी भारद्वाज, विश्वास परचुरे, दीपम चटर्जी, किरण मनराल, सुभाष गर्ग व नायनिक महतानी समेत कई सारे मेहमान शामिल होंगे।
अगर आप भी इस लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की वेबसाइट www.dehradunliteraturefestival.com पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इस शानदार साहित्य फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।