देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग के 751 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, कई विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन, कंप्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता के तीन, कनिष्ठ सहायक के 465, स्वागती के पांच, मेट के 268, कार्य पर्यवेक्षक के छह, आवास निरीक्षक के एक पद के लिए यह भर्ती होगी।

उन्होंने बताया, रिक्तियों की संख्या में बदलाव हो सकता है। आवेदक की आयु कुछ पदों के लिए 18 से 42 और कुछ के लिए 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती के लिए 11 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। एक नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में संशोधन का मौका पांच से आठ नवंबर के बीच मिलेगा। भर्ती परीक्षा की तिथि 19 जनवरी तय की गई है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, सभी भर्तियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम अपनाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here