Home उत्तराखंड उत्तराखंड के ग्राम प्रधानों के लिये खुशखबरी, अब बढ़कर मिलेगा मानदेय

उत्तराखंड के ग्राम प्रधानों के लिये खुशखबरी, अब बढ़कर मिलेगा मानदेय

0

Uttarakhand news – धामी सरकार ने उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को एक बड़ी सौगात दी है। अपने कुमाऊँ दौरे पर चल रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में जनता को संबोधित करते हुए ऐलान किया की अब सभी ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया जायेगा। साथ ही ग्राम प्रधानों को ₹10,000 की आकस्मिक निधि व्यय करने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 500 पंचायत घरों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जाएगी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह राज्य आंदोलनकारियों का समान करते हैं और आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन देने की घोषणा की

वहीं लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकत्रियों का संज्ञान लेते हुए धामी सरकार ने प्रदेश की सभी आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश भी जारी कर दिया है जिसमें उत्तराखंड की लगभग 12000 से ज्यादा आशा कार्यकत्रियों को पांच महीने तक 2 – 2 हजार रुपये तक कि प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी नोकरियों में अनाथ बच्चों को 5% तक के आरक्षण दिए जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here