Haridwar News : गुरुवार को हरिद्वार में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कर्मचारी संघ एवं सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा केंद्रीय आह्वान पर महंगाई, बेरोजगारी, ठेका प्रथा, पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि एवं निजीकरण के खिलाफ भेल फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया गया।

भेल के कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। फाउंड्री गेट पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डी०सी० नौटियाल द्वारा की गई एवं संचालन भेल हीप के अध्यक्ष संदीप कुमार प्रजापति ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री संदीप प्रजापति ने कहा कि आज 9 सितंबर को महंगाई एवं श्रमिकों की समस्याओं के खिलाफ पूरे भारत में भारतीय मजदूर संघ देश व्यापी धरना प्रदर्शन कर रहा है।

फाउंड्री के महामंत्री पवन कश्यप ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। पूर्व महामंत्री अनिल राठी ने निजीकरण एवं विनिवेशीकरण के दुष्प्रभाव पर अपने विचार प्रकट किए।

जिला उपाध्यक्ष हरीश तिवारी द्वारा संविदा एवं ठेकेदारी में कार्य कर रहें श्रमिको की पीड़ा पर बात रखी। उन्होंने कहा कि भेल में संविदा श्रमिको का ब्रेक सिस्टम बंद कर 12 माह रोजगार की व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की जाए।

इस प्रदर्शन में हरबंश लाल, अमित थपलियाल, प्रमोद प्रजापति, चमन लाल, मनमीत, धर्मेन्द्र लोधी, चंद्रशेखर चौहान, जे.पी शुक्ला, हरीश शर्मा, बलवीर मीणा, देवेन्द्र, अनूप राठौड़, हरपाल इत्यादि पदाधिकारी एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं आज के धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली में भारतीय मजदूर संघ से सभी जनपद के सभी संगठनों व आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री गठन, संविधान ठेका कर्मचारी संघ के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा एवं जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को श्रमिकों की मूलभूत जन्नत समस्याओं से अवगत करवाकर शीघ्र उनका निराकरण करने की मांग की गई

आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संघ की ओर से जिला महामंत्री श्रीमती सुनीता तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव, बहादराबाद ब्लॉक मंत्री श्रीमती नीतू चौहान एवं संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

संविदा एवं ठेका कर्मचारी संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष पवन राजपूत, जिला महामंत्री श्री डीसी नौटियाल, जिला मंत्री श्री मनीष ममगाईं, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्वनी धीमान, जिला प्रचार मंत्री श्री कर्म सिंह एवं वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य श्री अजय वर्मा, जय प्रकाश काला की उपस्थिति गरिमामई रही।

धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन रैली को भेल फाउंड्री गेट एवं जिलाधिकारी कार्यालय पर अध्यक्षता कर रहे श्री डीसी नौटियाल श्री अनिल राठी जी श्री हरीश तिवारी जी श्री संदीप सिंघानिया जी श्री हंस राज जी श्री प्रमोद प्रजापति जी श्री चंद्रशेखर चौहान जी श्री पवन कश्यप जी के द्वारा संबोधन किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here