उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल ही हमें देखा था कि उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों रुद्रप्रयाग,चमोली और घनसाली के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने के कारण काफी घरों में पानी घुस गया था जिससे खेत खलियान और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुए थे। अभी ताजा खबर आ रही है कि चमोली जिले के विकास नगर घाट बैंड चौराहे के समीप बादल फटा है।जिसकी वजह से वहां पर मलबा बाजार और आसपास की दुकानों में घुस गया। जिससे कि जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने की सूचना मिलते हैं चमोली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई हैं।