16 जनवरी को दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सिंग लगाई जाएगी । हर लोकेशन पर एक दिन में लगभग 1000 लोगों को यह वैक्सीन लगेगी।प्रथम सप्ताह में 4 दिन तय किए गए हैं। यह दिन है सोमवार मंगलवार बुधवार और गुरुवार हैं ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोनावायरस टीकाकरण के पहले दिन करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है । देशभर में करीब 2954 जगहों पर टीकाकरणशुरू किया जाएगा।वहीं दिल्ली में राहत की बात अब यह है कि कोरोनावायरस के मरीजों में कमी आयी है।साथ ही अस्पतालों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है। अस्पतालों में कोविड-19 के लिए रिजर्व बेड्स की बात करें तो अभी 88 फ़ीसदी बेड खाली है और 12 फ़ीसदी पर ही मरीज है।भारत बायोटेक के प्रमुख डॉ कृष्णा एलाने को वैक्सीन की प्रमाणिकता के संदर्भ में कहा है कि वह इसे अपने 6 साल के पोते को भी देने को तैयार है। इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी की इन एक्टिविटी दक्षिण को 2 से 12 साल तक के बच्चों के लिए सही बताया है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक राजस्थान में 16 जनवरी से शुरू होने वाली पूर्व में प्रस्तावित 282 की बजाय अब वैक्सिन 161 सेंटर्स पर ही लगाई जाएंगी।