गुरुवार की शाम को खेतों से लौटते वक़्त 21 वर्षीय रीना देवी पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
ख़बर टिहरी गढ़वाल के हिन्डोलाखाल ब्लॉक की है जहाँ पर एक 21 वर्षीय युवती पर तेंदुए ने हमला कर दिया । हमले के वक़्त रीना देवी अपनी अन्य साथियों के साथ खेतों से काम कर वापस अपने घर की ओर लौट रही थी। तेंदुए के हमले के बाद रीना देवी बुरी तरह से घायल हो गयी। जिसके बाद उन्हें हिंडोलाखाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से उन्हें बेसिक इलाज के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वन रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि रीना देवी (21) गुरुवार की देर शाम खेतों में धान बोने के बाद अन्य महिलाओं के साथ घर लौट रही थी, तभी झाड़ियों के पीछे छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब रीना देवी के साथियों ने शोर मचाया तो तेंदुआ पास के जंगलों में भाग गया।
शदेवेंद्र पुंडीर ने कहा कि हमले में गर्दन पर चोट लगने के कारण रीना देवी को तुरंत हिंडोलाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है वहाँ पर उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।