- नटू काका का 77 साल की उम्र में कैंसर से निधन
- तारक मेहता शो के चर्चित कलाकार थे नाटू काका
- कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे Natu Kaka
तारक मेहता शो के चर्चित कलाकार नटू काका यानी घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया है।
नटू काका पिछले लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े थे और उसमें एक दुकानदार का रोल प्ले कर रहे थे।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से नटू काका अस्पताल में भर्ती थे और जून में उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला था जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसको देखकर सभी लोग चोंक गए थे।
तारक मेहता शो के सभी कलाकारों की तरह नटू काका भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर थे और सालों से वह अपने बेबाक अंदाज व अदाकारी से लोगों दिल जीत रहे थे।
12 मई 1944 को मुंबई में जन्मे नटू काका तारक मेहता शो में आने से पहले लगभग 100 से ज्यादा हिंदी व गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुके थे साथ ही वह 300 से ज्यादा सीरियल में भी अपनी भूमिका निभा चुके थे।