दिल्ली। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाले पुनीत खुराना के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दांपत्य जीवन कितना खराब चल रहा था, इसका अंदाजा दोनों के बीच हुई अंतिम बातचीत से लगाया जा सकता है। पत्नी ने पहले आप बोल कर बातचीत की शुरुआत की, फिर तू और फिर गालियों में बात होने लगी। दोनों के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, मॉडल टाउन के कल्याण विहार निवासी पुनीत ने मंगलवार रात जान दी थी। परिवार का आरोप है कि पुनीत पत्नी से परेशान थे। दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था। कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है। पुनीत और मनिका के बीच हुई आखिरी बातचीत पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक से शुरू हुई। मनिका कहती हैं, ‘उसने कोई अकाउंट हैक नहीं किया। तुमने मेरे व परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। फिर वही धमकी दी कि सुसाइड कर लूंगा और घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस वापस ले लूंगा’।
इस पर पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिए। मनिका कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं। इसके बाद पुनीत मिलने से मना कर देते हैं। इस पर मनिका कहती है कि फिर पूछा क्यों। सामने आने की हिम्मत नहीं है तो रात के तीन बजे बकवास क्यों कर रहे हो। फिर दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर बहस हुई। इसके बाद मनिका ने पुनीत पर दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया, जिस पर पुनीत ने साफ इनकार कर दिया। इस बीच दोनों में बहस बढ़ गई। मनिका कहती है कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं। मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा। इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आती है।
परिजनों का आरोप है कि पुनीत की पत्नी ने उसके सामने 70 हजार रुपये हर माह देने, वकील की फीस का भुगतान करने सहित पांच मांगें रखी थीं। आरोप है कि वह उसे और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी। पुनीत की बहन रीना का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ही भाभी झगड़ा करने लगी थी। हालात इतने खराब हो गए थे कि भाई अलग से किराये पर मकान लेकर रहने लगे थे। कभी-कभार ही घर पर किसी तरह से मिलने आते थे।
बेंगलूरू के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। वुडबॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना ने 31 दिसंब की रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। दिल्ली के मशहूर कैफे के को-ओनर पुनीत खुराना का शव पंखे से लटका मिला। सुसाइड से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली है। कारोबारी ने खुदकुशी से पहले 59 मिनट की वीडियो बनाई थी। मॉडन टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह के अनुसार, यह मामला मॉडल टाउन थाने के कल्याण विहार इलाके का है। सूचना के बाद मॉडल टाउन थानाध्यक्ष पवन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को कल्याण विहार, दिल्ली निवासी पुनीत खुराना पुत्र त्रिलोक नाथ खुराना बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। उनके गले पर लिगचर का निशान था। इससे लग रहा है कि व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उन्हें बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया।
बेकरी का व्यापार करने वाले पुनीत खुराना ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी मनिका से फोन पर बात की, जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी सामने आई। दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के दौरान मनिका कह रही है कि फिर तुम धमकी दोगे, आत्महत्या कर लूंगा। मृतक पुनीत के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड किया है। इसमें कारोबारी ने उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया और मोबाइल फोन में मिला वीडियो परिवार को नहीं दिया है।
पुलिस की मानें तो पुनीत और मनिका की शादी 2016 में शादी हुई थी। एक डेढ़ साल बाद ही इनका विवाद शुरू हो गया, फिर आपसी सहमति से इनके तलाक का मामला चल रहा था। अभी एक और राउंड कोर्ट में बात होनी थी। पुनीत की आत्महत्या से जुड़े परिवार के कुछ आरोप पुलिस की भी समझ से परे है। पुनीत के पिता का कहना है कि 9 साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। साथ ही रोहिणी का अपना डीडीए का घर बेच दिया था। दोनों की प्लानिंग थी कि मनिका के पिता प्रॉपर्टी बनाएंगे, जिसमें पुनीत के पिता पैसा निवेश करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर मे पुनीत ने आत्महत्या की है, वह घर मनिका के ही नाम पर है। मनिका के परिवार ने यह घर पुनीत और उसके परिवार को रहने के लिए दिया था। इस सवाल का जवाब पुनीत के परिवार के पास भी नहीं है। परिवार का कहना है कि तलाक के बाद प्रोपर्टी में सेटलमेंट होना था। पुनीत के पूरे परिवार ने पत्नी मनिका समेत सभी सुसराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं, मीडियाकर्मियों ने जब मनिका और उसके परिवार से इस मामले पर बात करनी चाही, तो उन्होंने फौरन इनकार कर दिया। मनिका के परिवार का कहना है कि वह पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं। फिलहाल पुलिस मनिका का बयान ले रही है। पुनीत के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो रही है। पुलिस ने मनिका के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पैसों का पुराना विवाद लग रहा है।