Home उत्तराखंड हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाया चयनित शाखा पोस्ट मास्टर, फिर...

हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाया चयनित शाखा पोस्ट मास्टर, फिर उठने लगे प्रक्रिया पर सवाल

0

पौड़ी (श्रीनगर गढ़वाल)। डाक विभाग में चयनित डाक सेवकों के हिंदी लिखने में असमर्थतता का मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि अब पौड़ी में चयनित शाखा डाकपाल (पोस्ट मास्टर) के हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाने का मामला सामने आया है। जबकि चयनित शाखा डाकपाल ने हरियाणा बोर्ड से उत्तीर्ण हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 95 नंबर पाए हैं। ऐसे में अब इस पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने प्रकरण के सामने आने पर रिपोर्ट डाक परिमंडल देहरादून को भेज दी है।

कहा कि चयनित शाखा डाकपाल की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को प्रधान डाकघर पौड़ी में एक चयनित शाखा डाकपाल नियुक्ति के लिए पहुंचा। जहां डाक अधीक्षक की ओर से चयनित शाखा डाकपाल को एक आवेदन पत्र हिंदी में लिखने के लिए कहा गया। आधे घंटे बाद जब चयनित डाकपाल ने हिंदी में लिखा आवेदन पत्र देखा, तो सभी अधिकारी-कर्मचारी सिर पकड़कर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए।

आवेदन पत्र में चयनित डाकपाल ने अधीक्षक को अदीशय, महोदय को मेव्य, डाकघर को ढाकघर और पौड़ी को पैटी लिखा था। इसके आगे पत्र में जो कुछ भी लिखा था, उसमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। इसके बाद डाक कर्मियों ने उसे अंकों को हिंदी में लिखने के लिए कहा। चयनित डाकपाल ने 1500 को पद्रासै, 2750 को सताइसे, 3531 को तीन हजार पानसे कतीस और 250 को ढाइरौ लिखा। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि हरियाणा के खरकरामजी जींद के रहने वाले व्यक्ति का चयन जिले के सिलोगी उप डाकघर में गढ़कोट शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल के पद पर हुआ है। बताया कि नव चयनित शाखा डाकपाल हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाया है।

साथ ही अंकों को भी हिंदी में नहीं लिख पाया है। जबकि डाक विभाग में हिंदी भाषा में कार्य संपादित होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रकरण को लेकर रिपोर्ट परिमंडल देहरादून भेज दी है। चयनित शाखा डाकपाल की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चयनित शाखा डाकपाल ने हरियाणा बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण की है। सुमित को हिंदी, अंग्रेजी विषय में 95-95, गणित व सामाजिक विज्ञान में 90-90 और विज्ञान व फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन में 100-100 अंक मिले हैं। चयनित शाखा डाकपाल के शैक्षणिक दस्तावेज सही हैं।

डाक अधीक्षक शर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने चयनित शाखा डाकपाल के शैक्षणिक दस्तावेजों की प्राथमिक जांच कर चुका है। जिसमें शैक्षणिक दस्तावेज सही पाए गए हैं। मुख्य डाकघर पौड़ी में मंगलवार को एक चयनित सहायक शाखा डाकपाल ज्वाइनिंग के लिए आया था। छत्तीसगढ़ के चयनित सहायक शाखा डाकपाल से विभाग ने जैसे ही पूछताछ शुरू की। वैसे उसने कहा कि वह कुछ देर में आ रहा है। लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। डाकघर पौड़ी में बीते अक्तूबर माह में चयनित चार ग्रामीण डाक सेवक ज्वाइनिंग देने पहुंचे थे। जिनमें उत्तर प्रदेश के दो चयनित ग्रामीण डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी पाए गए थे। जबकि मध्य प्रदेश के चयनित दो ग्रामीण डाक सेवक जांच की बात सुनते ही भाग गए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here