देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के तहत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में 10 दिन तक चली स्पर्धाओं का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। इन स्पर्धाओं में देशभर के निशानेबाजों ने न सिर्फ अपने सटीक और अचूक निशाने से पदक हासिल किया बल्कि नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।

10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में हरियाणा की रमिता जिंदल ने शानदार प्रदर्शन कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जबकि मध्यप्रदेश की आशी चौकसे भी 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की क्वालीफिकेशन राउंड में और तमिलनाडु की पूर्व विश्व कप विजेता निशानेबाज नर्मदा नितिन राजू ने भी राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

रमिता ने एयर राइफल स्पर्धा में 634.9 स्कोर किया था, जो पेरिस ओलंपिक-2024 खेलों में कोरिया के बान ह्योजिन के 634.5 से अधिक है। जबकि भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष ने बाकू में साल 2023 विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन में 634.5 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। जबकि आशी ने भी अपनी अचूक निशाने से शूटिंग के पुराने रिकॉर्ड धराशायी कर दिए।

उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला वर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में 598 अंक हासिल किए था। उन्होंने 2023 के आइएसएसएफ नेशनल चैंपियनशिप में सिफ्त कौर सामरा के 594 अंक को पीछे छोड़ किसी भी भारतीय शूटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी 2 अंक ज्यादा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता न होने के कारण इसे आधिकारिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा।

उधर 23 वर्षीय नर्मदा ने 254.4 का स्कोर बनाकर न सिर्फ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया बल्कि फाइनल मुकाबले में एशियाई खेलों की पदक विजेता रमिता जिंदल और ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। देश भर से आए निशानेबाजों ने कहा, दून में बनाई गई शूटिंग रेंज देश में कहीं भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here