घनसाली। उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चमियाला के पास लोदस गांव के निकट एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस वाहन में 20 लोग सवार थे, जो भागवत कथा सुनकर अपने गांव लौट रहे थे।
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शेष 12 यात्री किसी तरह सकुशल बच निकले। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
घनसाली थाने के थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हादसे एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।