Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज भी बिगड़ेगा मौसम, तेज हवाओं और बारिश का ऑरेंज...

उत्तराखंड में आज भी बिगड़ेगा मौसम, तेज हवाओं और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

0

उत्तराखंड में आज फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

बुधवार को टिहरी में ओलावृष्टि हुई, जबकि श्रीनगर में 16 मिमी और पिथौरागढ़ में 14.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। इन जिलों में आज भी मौसम के इसी तरह बने रहने की चेतावनी दी गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से संबंधित चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here