पटना। मुजफ्फरपुर जिले में फिर से तीन किशोरियों के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि यह सभी प्रेम प्रसंग में फरार हो गई हैं, लेकिन उन्होंने अनहोनी की संभावना को जताते हुए अपहरण किया जाने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तीनों किशोरियों के परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन किशोर के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने जानकारी ली जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

पहला मामला गायघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गरहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के पप्पू कुमार समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार की देर शाम को भूसरा हाट से सब्जी खरीदने गई थी और उसके बाद वापस नहीं लौटी।

दूसरा मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 15 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के पिता ने अपहरण का आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कराई है। इस प्राथमिकी में बताया है कि किशोरी सात फरवरी को अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी और लौटकर नहीं आने के बाद जानकारी मिली कि उनकी बेटी का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इधर, पुलिस और ग्रामीण मामले को प्रेम संबंध से भी जोड़ कर देख रहे हैं।

तीसरा मामला पारू थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां से भी एक 17 साल की किशोरी गायब हो गई है। परिजन ने गांव के हीएक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। किशोरी के पीड़िता पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री घर के सदस्यों को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। कुछ देर बाद उसकी मां कमरे में सोने गई तो देखा कि उनकी बेटी बिछावन पर नहीं है। इस बीच जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक ने गांव के अपने दो साथियों के साथ मिलकर के मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है। पूरे मामले को लेकर पारू थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि करवाई कि जा रही है।

13 मई 2024 को एक साथ तीन लड़कियां अपने घर से फरार हो गईं थीं। तीन अपने-अपने घर से मंदिर जाने के बहाने निकली थीं। इनमें से दो के पास मोबाइल था। एक का फोन मुजफ्फरपुर में ही बंद हो गया। दूसरी का फोन कानपुर में बंद हुआ था। तीनों छात्राओं ने घर में पत्र छोड़ा था। पत्र में लिखा था कि बाबा ने बुलाया है। भक्ति के लिए हिमालय जा रहे हैं। इसके बाद परिजनों ने 14 मई को पुलिस को तहरीर दी, जिस पर नौ दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद 960 किमी दूर इनकी लाशें मिलीं तो सब हैरान रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here