हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पैरों में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तीनों आरोपियों ने जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या कर शव को डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। चिकित्सक के पिता राजकुमार निवासी मेन बाजार लक्सर की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। छह टीमें हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गई थी। लगातार हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

इसी क्रम में मंगलवार की देर रात बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ की अगुवाई में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस के रोकने पर पीछे बैठे बदमाशों ने असलाह निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भाग निकले।

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। एक को मौके पर पकड़ लिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने 31 जनवरी को चर्चित डॉक्टर गोपाल हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के कब्जे से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश मुदस्सर और समीर निवासीगण देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। तीसरे बदमाश अशरफ निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here