जम्मू। शहर के जनरल बस स्टैंड के पास संदिग्ध बैग मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस और एसओजी ने मामले की जांच की। जांच में पुलिस को बैग में कुछ भी संदिग्ध या आपत्तिजनक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
बस स्टैंड थाने के प्रभारी विकास डोगरा ने बताया कि दोपहर में चार बजे के आसपास उन्हें बस स्टैंड के पास एक दुकान के पास संदिग्ध बैग के होने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना एसओजी को दी।
इसके बाद वे खुद एसओजी और पुलिस बल के साथ मौके ओर पहुंचे बैग की जांच की। हालांकि बैग में कुछ भी नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि बैग किसी राहगीर का है, जो गलती से मौके पर छूट गया है।